मंगलवार को जिला पदाधिकारी जे.प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में जिले के सभी पेट्रोल पंप मालिक के साथ आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का एक महापर्व है जिसमें जिला प्रशासन के साथ-साथ सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है। आप सभी को पता है कि आगामी लोकसभा आम चुनाव जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्र, शेखपुरा और बरबीघा में 19 अप्रैल को होना तय है। ऐसे में लोकसभा आम निर्वाचन को सम्पन्न कराने में वाहनों की बड़े पैमाने पर आवश्यकता होती है। जिसके लिए आप सभी का सहयोग पूर्व में मिलता रहा है। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन में भी वाहनों के लिए ईंधन की पर्याप्त आपूर्ति की आवश्यकता होगी, जिसके लिए ईंधन की आपूर्ति निर्वाध रूप से हो इसके लिए अभी से ही तैयारी कर लें। जिला प्रशासन आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए सभी प्रकार की तैयारियों को पूर्ण करने के प्रति तत्पर है। जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं समय-समय पर सभी प्रकार की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं। बैठक में अपर समाहर्ता, भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित जिले भर से आये पेट्रोल पंप संचालक आदि शामिल थे।