आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में माइक्रो ऑब्जर्वर के रूप में लगाये जाने वाले निर्वाचन कर्मियों के साथ स्थानीय टाउन हॉल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी जे.प्रियदर्शनी द्वारा उनको संबोधित करते हुए कहा गया कि चुनाव को निष्पक्षता एवं पूरी पारदर्शिता से सम्पन्न कराने में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। चुनाव में आप प्रत्यक्ष तौर पर सामान्य ऑब्जर्वर के नियंत्रण में काम करते है एवं उन्हें ही अपने प्रतिवेदन के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत कराते है। इसलिए आप सभी की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। बैठक में उन्हें मतदान प्रक्रिया के समापन के उपरांत सामान्य ऑब्जर्वर को प्रपत्र 28 में समर्पित की जाने वाली प्रतिवेदन के संबंध में बिंदु बार समझाया गया। साथ ही उनके डिस्पैच केंद्र से मतदान केंद्र पर जाने की सुविधाओं से भी अवगत कराते हुए निर्वाचन कार्य के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानदेय की भी जानकारी दी गई। बैठक में माइक्रो ऑब्जर्वर द्वारा निर्वाचन से संबंधित पूछे गए विभिन्न प्रश्नों को भी संबंधित पदाधिकारियों द्वारा निष्पादित किया गया। ज्ञातव्य हो कि माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रथम प्रशिक्षण निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार दे दिया गया है। शीघ्र ही द्वितीय चरण का प्रशिक्षण उन्हें दिया निर्धारित तिथि को दिया जाएगा ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता-सह-वरीय पदाधिकारी निर्वाचन प्रशिक्षण कोषांग, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग, अनुमंडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।
Post Views: 66