परित्यक्ता अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण तथा अवसान के लिए शेखपुरा में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का संचालन प्रारंभ हो गया है। यह संस्थान जिला बाल संरक्षण इकाई की देखरेख में राजो सिंह सेवा सदन के निकट मखदुमपुर मुहल्ले में खोला गया है। विशिष्ट दत्तक् ग्रहण संस्थान में 0-6 साल तक के बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया पूरी होने तक रखा जायेगा। मंगलवार को इस संस्थान का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी जे.प्रियदर्शनी के द्वारा किया गया। विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का उद्घटान करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि पहले शेखपुरा जिले के परित्यक्त बच्चों को नवादा के संस्थान में रखा जाता था। अब समाज कल्याण विभाग के द्वारा शेखपुरा में भी यह केंद्र खोल दिया गया है। इसमें 0-6 साल के बच्चों को घरेलू माहौल देकर दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने तक उचित देखभाल में रखा जायेगा। इस दौरान उप विकास आयुक्त अरुण कुमार, सिविल सर्जन डॉ.अशोक कुमार, सहायक निदेशक जिला बाल समरक्षण इकाई अभिजीत सोनल, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास, सीपीओ प्रदीप कुमार,स ुरेंद्र पासवान, जेजे बी मेम्बर मृत्युंजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
Post Views: 47