मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग शेखपुरा द्वारा सदर अस्पताल शेखपुरा में स्वच्छता ही सेवा-2024 कार्यक्रम के तहत एक दीप स्वच्छता के नाम का आयोजन कर गांधी जी की प्रतिमा एवं सदर अस्पताल कैंपस में 500 दीप प्रज्वलित का एक कृतिमान स्थापित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन, उप विकास आयुक्त संजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार,सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार सिंह, ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशकशक, जिला परिवहन पदाधिकारी आलोक रॉय द्वारा शुभारंभ किया गया।
उक्त मौके पर संबोधन के क्रम में सिविल सर्जन ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा-2024 के तहत एक दीप स्वच्छता के नाम प्रज्वल्लित कर जागरूकता के माध्यम से गंदगी को भगाकर बीमारी को दूर करना है। इस कार्यक्रम में पांच सफाई कर्मी को सम्मानित किया गया एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 100 जीएनएम एवं पैरामेडिकल के छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। जिसमें 25 प्रश्नों में सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता की जानकारी रखने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। इस कार्यक्रम की जिला पदाधिकारी द्वारा काफी सराहना की गई।