शुक्रवार को जिला समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी जे.प्रियदर्शनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर जिले में अवस्थित चापाकल के मरम्मत हेतु मरम्मति दल को रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए यह जरूरी है कि वर्तमान में जितने भी चापाकल जिले में अवस्थित है पूरी तरीके से चालू अवस्था में हो, ताकि जिले वासियों को पेयजल एवं अन्य कार्यों के लिए पानी की किल्लत नहीं उठाना पड़े। इसके साथ ही सभी लोगों से जल के समुचित उपयोग करने की अपील भी की। जल का हर एक बूंद कीमती है, एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते हमारा यह दायित्व भी बनता है की हम इसका संरक्षण करें।इसी क्रम में आज लोक अभियंत्रण स्वास्थ्य प्रमंडल शेखपुरा के द्वारा 6 गाड़ियों के दल को रवाना किया गया। सभी प्रखंडों में एक-एक गाड़ी निरंतर भ्रमण करेगी जो कि सूचना मिलने पर चापाकलों की आवश्यक मरम्मति का कार्य करेगी। इसके अतिरिक्त सभी प्रखंडों में इस कार्य को सुचारू रूप से मॉनिटरिंग के लिए संबंधित प्रखंड के कनीय अभियंताओं को भी लगाया गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक प्रखंड के लिए एक-एक सुपरवाइजर को भी इस कार्य से जोड़ा गया है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल आदि उपस्थित थे।
ख़बरें और भी है—https://mahuaanewsbihar.com/gang-rape-of-shekhpura-woman-video-went-viral-when-agreement-was-not-reached/
Post Views: 18