29 अगस्त गुरुवार को शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखण्ड़ कार्यालय परिसर स्थित अम्बेडकर भवन में जीविका के सौजन्य से ग्रामीण युवक-युवतियों के लिए रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा जिससे शेखपुरा जिले के ग्रामीण युवाओं को उम्मीद की एक नई किरण मिलेगी। जानकारी देते हुए जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सोनू ने बताया कि जॉब फेयर में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अच्छी नौकरी देने के उद्देश्य से कई बड़ी कंपनियों के आने की संभावना है, जहाँ 8वीं पास से अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार जिनकी उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष हो, सुबह 11 बजे से अरियरी प्रखण्ड़ कार्यालय के निकट स्थित अम्बेडकर भवन में आकर भाग ले सकते हैं। इस रोजगार मेले में निजी कंपनियों के अलावा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के साथ-साथ आरसेटी के भी काउण्टर पर परामर्श-सह-मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जायेगा।
खबरें और भी है—https://mahuaanewsbihar.com/sheikhpura-district-level-school-sports-competition-will-be-organized-from-2nd-september/
One Response
szeZVOTcaWk