उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के बुल्लाचक मोहल्ला में एक किराना दुकान की आड़ में शराब बेच रहे एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। मौक़े से उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा में ऑफिसर चॉइस व्हिस्की की 180 एमएल वाली टेट्रा पैक बरामद किया। इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग का एक सदस्य पहले ग्राहक बनकर किराना दुकान में शराब खरीदने पहुंचा तो कारोबारी से वहां से शराब मिल गया। इसके बाद ग्राहक बनकर पहुंचे टीम के सदस्य का इशारा करते ही उत्पाद विभाग की टीम ने शराब बिक्री करते कारोबारी को रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी शराब कारोबारी की पहचान अवधेश यादव के रूप में किया हुई। उन्होंने बताया कि ऑफिसर चॉइस कंपनी की 32 टेट्रा पैक शराब यानि कुल 5.76 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
Post Views: 101