SHEIKHPURA: सीएम सहित अन्य विभागों से प्राप्त 3477 आवेदनों में 2868 का निष्पादन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में शुक्रवार को अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जनता दरबार, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, सीपीग्राम एवं जिला जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न की गई। उन्होंने विभाग बार सभी कार्यालय से संबंधित आवेदनों की समीक्षा कर विभागवार आवेदनों के निष्पादन की स्थिति का अवलोकन किया। जिलान्तर्गत सभी विभागों/कार्यालयों/प्रखंड/अंचल में अब तक कुल 3477 आवेदन प्राप्त हुये है। जिसमें 2868 आवेदनों पर उचित आवश्यक कार्रवाई कर संबंधित पदाधिकारियों द्वारा अपनी रिपोर्ट नोडल पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग को समर्पित की जा चुकी है। विभिन्न विभागों में अभी भी शेष 609 लंबित आवेदन है जिसके आलोक में जांच की जा रही है। अपर समाहर्ता द्वारा ससमय अन्य आवेदनों को निष्पादित करने को कहा गया है। अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि पिछले बैठक की तुलना में इस बार सभी पदाधिकारियों के द्वारा लंबित आवेदनों के संबंध में अच्छी प्रगति की गई है, लेकिन जो आवेदन लंबित है उसको और तेजी से निष्पादन करें ताकि आम जनों के समस्या के निस्पादन शीघ्र किया जा सके। इस अवसर पर सिविल सर्जन, भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता, समाजिक सुरक्षा कोषांग-सह-जिला जनता दरबार प्रभारी पदाधिकारी सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *