SHEIKHPURA: प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


बरबीघा के मिशन चौक स्थित एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल के सभागार में बुधवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकारिणी समिति की बैठक आशीष रंजन की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में एसोसिएशन के पूर्व एवं नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारी जन को सम्मानित करते हुए अगले आमसभा की बैठक 28 सितम्बर दिन शनिवार को बरबीघा स्थित शार्क पब्लिक स्कूल में होने की भी घोषणा की गयी है। इस बैठक में सचिव इंजीनियर पिंकेश आनंद, कोषाध्यक्ष शंकर दयाल, उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद, उपसचिव शशि प्रसाद एवं इनके अलावे कार्यकारिणी समिति के वरिष्ठ सदस्य संजीव कुमार, रंजीत कुमार, अरविन्द कुमार, नवीन कुमार, उपेन्द्र प्रसाद एवं एडवाइजरी कमिटी के सदस्यों में से प्रिंस पी०जे०, संजय कुमार एवं निक्सन झा मौजूद थे। इस बैठक में एसोसिएशन की प्रथम प्राथमिकता सभी विद्यालयों की प्रस्वीकृति एवं रिन्यूअल अथवा प्रस्वीकृति दिलवाने में सहयोग प्रदान करना रखा गया। इसी तत्वावधान में एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा विभाग के डीपीओ एवं डीईओ से मिलने पर भी विचार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *