महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर गाली-गलौज व मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। जिसके पीड़ित पक्ष के लोगों ने मारपीट की घटना अंजाम दिया। मामला जयरामपुर थाना क्षेत्र के काशी बीघा गांव का है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से 4 लोग घायल हो गए। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद थाना अध्यक्ष विवेक कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी आपस में बाप और बेटा है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार रुदल मांझी और उसके बेटे मानस उर्फ मनीष मांझी को जेल भेजा रहा है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने गांव के ही रामे मांझी की पत्नी को डायन बताकर गाली दे रहा था जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने रामे मांझी और उसकी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से अलग- अलग प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई है।