जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर अपर समाहर्ता सियाराम सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने निर्वाचन हेतु स्वीप कंटेन्ट का विभिन्न माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक-से-अधिक निर्वाचको को भाग लेने हेतु प्रेरित करने तथा पिछले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में ऐसे मतदान केन्द्र, जहां कम मतदान हुआ है, उस क्षेत्र के लोगों के मध्य मतदान के प्रति विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। मतदान सामग्री कोषांग की समीक्षा में अपर समाहर्ता ने कहा कि मतदान में जरूरी सामग्रियों की सूची तैयार करें, ताकि मतदान के लिए आवश्यक सामग्रियों के पैकेट ससमय तैयार किया जा सकें। उन्होंने कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को कार्मिकों के प्रशिक्षण पूर्व की सारी तैयारी पूर्ण करने का आदेश भी दिया। सभी कार्यालय प्रधान को अपने कार्यालय के कर्मियों का डाटाबेस को ससमय कार्मिक कोषांग को उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिए अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार कराने का निर्देश
नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग को वाहन की आवश्यकताओं का आकलन करने सहित अन्य तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मीडिया कोषांग के नोडल को निर्वाचन आयोग से प्राप्त प्रचार सामग्री को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी को चुनाव संबंधी दायित्वों का ससमय निर्वहन करने का निदेश दिया। उक्त बैठक में भूअर्जन पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित थे।
READ MORE…https://youtu.be/uiHMknrRxEg?si=0R_2au85PYI9-h5g
Post Views: 22