आखिरकार… अधिकारियों को याद आए पत्रकार 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पत्रकारों से दूरी बनाकर रखने वाले जिला प्रशासन को आखिरकार पत्रकार याद आएं। बता दें कि कुछ दिन बाद लोकसभा चुनाव की बिगुल बजेगी और जिला प्रशासन अपनी तैयारियां में जुटी हुई है। ताकि इसका व्यापक प्रचार प्रसार हो सकें और मतदान की संख्या में बढ़ोतरी हो। बता दें कि हाल के दिनों में जिला प्रशासन ने पत्रकरों से काफी दूरी बना लिया था। जिस वजह से पत्रकार सूचना के अभाव में सरकारी कार्यक्रम की भी कवरेज नहीं कर पा रहे थे। सिर्फ जनसम्पर्क विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर हो चूके कार्यक्रम सूचना देकर इतिश्री कर लेते थे। बहरहाल,  मंगलवार को डीडीसी संजय कुमार की अध्यक्षता में आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप गतिविधियों के संचालन में मीडिया की अहम भूमिका को देखते हुए अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उन्होने इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा गया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने  मीडिया की भूमिका तो अहम है ही, साथ ही सभी योग्य मतदाता मतदान करें, इसमें आप सभी भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण है। विगत दो चुनावों में यह देखा गया है कि महिलाएं पूरी तरह से मतदान नहीं कर रही हैं, हम लोगों को अन्य लोगों के साथ-साथ हर महिला मतदाता तक उन्हे प्रेरित करने हेतु पहुँचना है, इसके लिए जिला प्रशासन आपसे  सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा रखता है। इसके अतिरिक्त बुजुर्ग मतदाता एवं दिव्यांगजन मतदाताओं  के लिए मतदान के दिन व्हीलचेयर, सहायक दल आदि की विशेष व्यवस्था की भी जानकारी दी गई, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार से मताधिकार का प्रयोग करने में दिक्कत न हो। आम मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इसके लिए आम लोगों को स्वीप गतिविधि के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इन गतिविधियों में आपके सहयोग मिलने से विश्वास है कि  मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने में सहयोग मिलेगा। सभी मीडिया से अनुरोध किया गया है कि अपने-अपने स्तर से मतदान कार्य हेतु आम लोगों को प्रेरित करें तथा जिला प्रशासन को भी सहयोग प्रदान करें। मीडिया बंधुओं को भी अपने-अपने सोशल मीडिया पर स्वीप गतिविधियों की प्रचार सामग्री  को शेयर करने का अनुरोध किया गया।  उक्त अवसर सरोज पासवान अनुमंडल लोक शिकायत निवारण-सह-नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग,  सौरभ कुमार भारती वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ सभी मीडिया आदि उपस्थित थें।

खबरें और भी है… https://mahuaanewsbihar.com/desk-papa-has-died-please-pass-the-board-exam-answer-sheet-pages-go-viral/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *