मंगलवार को महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर स्टेशन रोड स्थित कार्यानंद शर्मा भवन में बिहार राज्य महिला समाज के शेखपुरा जिला परिषद का प्रथम सम्मलेन आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारंम महात्मा गांधी, पूर्व विधायक का० लोकनाथ आजाद एवं कैथमा निवासी का० रामविलास सिंह के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर किया गया। कार्यक्रम वंदना कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सम्मेलन में लक्ष्मी देवी, रेखा देवी, आसो देवी, सुगिया देवी, भासो देवी, भगवती देवी, दुलारी देवी, चिंता देवी, जितना देवी समेत बड़ी संख्या में महिला प्रतिनिधी शामिल हुईं। सम्मेलन को सीपीआई के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह शेखपुरा जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय, बिहार राज्य महिला परिषद की महासचिव राजश्री किरण, राष्ट्रीय परिषद सदस्य ललिता कुमारी, सहायक जिला सचिव गुलेशवर यादव व धर्मराज कुमार, शिवबालक सिंह, रविशंकर सिंह, जीशान रिजवी, निधीश कुमार गोलू, अनिल रविदास समेत पार्टी के सभी जिला परिषद सदस्य एवं कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन का अभिनंदन किया।
Post Views: 107