देश का 78 वां स्वतंत्रता दिवस विधि-विवादित किशोरों के लिए बने प्लेस ऑफ सेफ्टी में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य मृत्युंजय कुमार ने ध्वजारोहण कर आवासित बच्चों को बधाइयां दी तथा कहा कि जिस तरह देश की आजादी में हमारे देश के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी, उसी प्रकार प्लेस ऑफ सेफ्टी में आवासित विधि विवादित किशोर भी समाज की मुख्यधारा में आकर एक स्वच्छ समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। इस अवसर पर अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी संजीव कुमार, प्ले ऑफ सेफ्टी के अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास मौजूद थे।
Post Views: 86