उर्वरक/बीज व कीटनाशक संबंधी शिकायत के लिए 8789547314 व 9873932093 इस नम्बर पर करें शिकायत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा उर्वरक/बीज एवं कीटनाशक संबंधी किसी भी प्रकार के शिकायत दर्ज करने के लिए किसान हेल्पलाईन की सुविधा की स्थापना की गई है। जिसका नोडल पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी त्रिपुरारी शर्मा को बनाया गया है। उनके सहायता के लिए कृषि समन्वयक प्रियंका भारती तथा राकेश कुमार को लगाया गया है। किसान कृषि सम्बंधित समस्या मोबाईल नं॰-8789547314 तथा 9873932093 पर सम्पर्क कर निराकरण का अनुरोध अथवा शिकायत दर्ज करवाया जा सकता है।

किसान हेल्प लाइन का मुख्य दायित्व निम्न होगा :
1- शिकायत संबंधी पंजी का संधारण करना।
2- किसानों द्वारा किए गए शिकायत को पंजी में तिथिवार दर्ज करना।
3- दर्ज शिकायत के निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारी एवम कर्मचारियों से संपर्क कर उसका समाधान करवाना तथा शिकायतकर्ता तो इसकी सूचना देना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *