SHEIKHPURA: रतोइया घाट पर पहली बार छठ में जागरण का आयोजन; बनी रही चर्चा का विषय 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हिन्दुओं महान पर्व छठ के मौके विभिन्न घाटों में व्रतियों के लिए पूजा समितियों के द्वारा तरह-तरह के इंतजाम किए जाते रहे है, लेकिन इस बार रतोइया घाट पर जमालपुर नवयुवक संघ समिति द्वारा जो इंतजाम किया गया था, वह चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, जमालपुर के नवयुवक संघ समिति से जुड़े नीरज कुमार, संतोष कुमार, राजीव कुमार, उदय कुमार, अमरजीत कुमार, मिथलेश कुमार, पत्रकार धीरज सिन्हा, मनोज कुमार आदि युवाओं ने इस बार रतोईया घाट पर संध्या अर्घ्य के दौरान 3 बजे से 7 बजे तक तथा सुबह अर्घ्य के समय 4 बजे से लगातार 9 बजे तक भक्ति जागरण का आयोजन किया गया था, जो पहली बार किसी समिति द्वारा जागरण कराया गया था। इसके साथ ही व्रतियों के लिए चाय, रसमलाई, खीर तथा डाला पर फलों का वितरण किया था। इस दौरान भक्ति गानो पर लोगों ने खूब आनंद उठाया।

इस जागरण कार्यक्रम में गायक जोजो सिंह, कोमल सिंह और अंजलि कपूर ने सरस्वती की पुत्री कहे जानी वाली शारदा सिन्हा का नाम लेकर जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया था। फिर गायकों ने छठ पर एक से बढ़कर  प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष सोनी देवी, जदयू नेता भगवान कुशवाहा आदि लोग भी शामिल हुए और युवाओं के इस पहल की सराहना की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *