बरबीघा नगर परिषद के पूर्व सभापति सह वर्तमान पार्षद रोशन कुमार ने नवादा लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद विवेक ठाकुर से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर क्षेत्र के किसानों की समस्या से अवगत कराया। सांसद को बताते हुए रोशन कुमार ने कहा कि उनके ग्राम नरसिंहपुर के पास रेलवे हाल्ट बन रहा है, जिसमें किसानों के खेती के लिए कोई रास्ता नहीं छोड़ा गया है। अंडर पास और पुलिया भी नहीं दिया गया है। जिससे किसानों को खेती करने के दौरान ट्रैक्टर, हार्वेस्टर आदि लें जाने में काफी परेशानी होगी।
रोशन कुमार ने सांसद को बताया कि किसानों के खेती के समय में जल निकासी का इस तरफ हीं एकमात्र रास्ता है पुलिया नहीं देने से किसानों के खेत में जल जमा होगा जिससे दर्जनों किसानों के सैकड़ों बीघा खेती प्रभावित होगी। साथ ही बताया कि उनके गांव के पास ही रेलवे हाल्ट बन रहा है परंतु इसका नाम अमामा रख दिया गया है जिसका ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। वहीं इस पर तत्काल पहल करते हुए नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है।