चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ गैंगरेप करने और उसका अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। यही नहीं आरोपियों ने पंचायत कर मामले दबाने का भी प्रयास किया। इस सिलसिले में महिला ने चेवाड़ा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जहां थाना द्वारा गैंगरेप की घटना का कहीं भी एफआईआर में जिक्र नहीं करने से पीड़ित महिला ने एसपी को आवेदन देकर बलात्कार की धारा 376 एफआईआर में जोड़ कर अनुसंधान करने का मांग किया है। एसपी को दिये गये आवेदन में महिला ने कहा है कि मैं गडुआ गांव में अपने घर पर दुकान चलाती हूं और मेरा पति अक्सर काम के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं। 1 मार्च 2024 को 11 बजे दिन में वह घर के दुकान पर बैठी थी, तभी वहां पर गांव के दो युवक रौशन कुमार और अमित कुमार आया और मुझसे सिगरेट मांगा। जब मैं सिगरेट लाने के लिए अंदर गई। तभी दोनों युवक दुकान का शटर गिराकर मुझसे छेड़छाड़ करने लगा। जब मैं चिल्लाने की कोशिश की तो रौशन कुमार ने मेरा मुंह बंद कर जबरन घसीटते हुए दूर कमरे में ले गये। महिला का कहना है कि वहां बारी-बारी से इन लोगों ने मेरे साथ रेप किया। इसी दौरान युवक ने मेरा अश्लील वीडियो भी बनाया। उसके बाद इसने कहा कि यदि किसी को बताया या केश किया तो तुझे और तेरे पति को जान से मार देंगे। अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे। कहते हुए वहां से चले गए। इस दौरान अश्लील वीडियो का मैसेज भी मेरे मोबाइल पर भेज दिया है, जो सुरक्षित रखा हुआ है। पीड़िता ने बताया कि जिस समय घटना हुई उस समय मेरे पति घर पर नहीं थे। मैं डरी सहमी किसी तरह पति को आने का इंतजार करती रही। दो दिन बाद यानि तीन मार्च को जब मेरे पति घर आये तब मैं पति के साथ थाने में जाकर इन दोनों के खिलाफ आवेदन दिया। पीड़िता का आरोप है कि यह लोग अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर समझौता कराने का भी प्रयास किया। जब समझौता कराने से मैं इंकार कर दिया तो इन लोगों ने मेरा अश्लील वीडियो भी वायरल कर दिया है। यहां तक कि थाने से मिलकर रेप का धारा भी हटवा दिया। जहां महिला अपने पति के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और चेवाङा थाना में किये गये एफआईआर में रेप की धारा को जोड़कर अनुसंधान करने का आग्रह किया है। वहीं, एसपी बलिराम चौधरी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। फिलहाल दोनों अभियुक्त फरार चल रहे है, जिसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
खबरें और भी है—https://youtu.be/voOmrqtRRdU?si=0febIJiYI1LluQ0I
Post Views: 42