शेखपुरा: जन विश्वास रैली की तैयारी की सफलता को लेकर महागठबंधन की हुई बैठक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शेखपुरा जिला महागठबंधन की बैठक सीपीआई कार्यालय में राजद जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह के अध्यक्षता एवं सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय के संचालन में संपन्न हुआ। महागठबंधन के आवाहन पर 3 मार्च 2024 को पटना के गांधी मैदान में आयोजित जन विश्वास महारैली में शेखपुरा से 15000 किसान-मजदूर, छात्र- नौजवान, महिलाएं एवं अल्पसंख्यक भाग लेने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया, जिसके तैयारी के लिए 26 फरवरी से लगातार  2 मार्च तक गांव-गांव शहर -शहर में जन अभियान चलाकर नुक्कड़- सभा, आम सभा, गांव सभा करने का निर्णय लिया गया। नेताओं ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 20 फरवरी से जन विश्वास यात्रा पर निकले बिहार विधानसभा मे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के आमसभा में बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। 3 मार्च  को पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली की तैयारी के लिए जिले के गांव- गांव, शहर-शहर में जत्था बनाकर प्रचार गाड़ी निकालकर जन अभियान चलाया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि जन विश्वास रैली में शेखपुरा जिला समेत पूरे बिहार से बड़ी संख्या में किसान मजदूर छात्र नौजवान महिलाएं एवं अल्पसंख्यक भाग लेंगे और देश के राजनीति का भविष्य तय करेंगे। नेताओं ने बताया कि यह रैली से भाजपा के मोदी सरकार को 2024 मे सरकार से जाना तय माना जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *