किऊल-गया रेलखंड से होकर गुजर रहे एक मालगाड़ी के ऊपर पथराव कर बदमाशों ने गार्ड को बुरी तरह घायल कर दिया। जिसे जीआरपी पुलिस ने इलाज के लिए को सिरारी रेलवे स्टेशन पर उतारकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया ।घायल रेलवे गार्ड की पहचान नालंदा जिले के नीरपुर गांव निवासी 35 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में की गई। घटना जिले के मानपुर और पैगंबरपुर रेलवे हाल्ट के बीच घटित हुई है। इस दौराम कुछ युवक अचानक मालगाड़ी के ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया। जिसमें गार्ड घायल हो गया है। शेखपुरा रेल थाना के थाना अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि घटना के संबंध में आरपीएफ किऊल में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें 2 अज्ञात युवकों को अभियुक्त बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आरपीएफ किऊल के पुलिस इंस्पेक्टर और जीआरपी शेखपुरा के संयुक्त तत्वाधान में घटना में शामिल बदमाशों की तलाश में पैगंबरपुर गांव में छापेमारी की गई। लेकिन किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।