शेखपुरा में सदर अस्पताल में पदस्थापित सुरक्षा गार्ड के घर में छापेमारी कर उत्पाद विभाग के छापामार दल ने 40 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सुरक्षा गार्ड कोरमा थाना अंतर्गत चाड़े गांव निवासी अशोक कुमार के पुत्र सौरभ कुमार है। बताया जाता है कि सुरक्षा गार्ड पुराने शराब कारोबारी है, जिसकी भनक उनके आसपास के लोगों को भी नहीं थी। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि होली के त्यौहार में शराब खपाने हेतु गिरफ्तार कारोबारी द्वारा घर के अहाते में एक पुराने जर्जर मकान में छिपाकर रखा गया था। बरामद विदेशी शराब मैक डोवेल्स एवं रोयल पार्टी ब्रांड की 20 लीटर से अधिक शराब है। साथ ही कारोबारी सौरभ कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कारोबारी के खिलाफ स्थानीय उत्पाद थाना में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बता दें कि गिरफ्तार कारोबारी एनजीओ के माध्यम से सदर अस्पताल में सुरक्षा गार्ड का काम करता है। जिसके आड़ में अवैध शराब का गोरखधंधा भी कर रहा था। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार सुरक्षा प्रहरी के खिलाफ कार्रवाई हेतु स्वास्थ्य विभाग को भी पत्र लिखा जायेगा।