शेखपुरा: सदर अस्पताल का गार्ड निकला शराब तस्कर, घर से 40 बोतल शराब बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शेखपुरा में सदर अस्पताल में पदस्थापित सुरक्षा गार्ड के घर में छापेमारी कर उत्पाद विभाग के छापामार दल ने 40 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सुरक्षा गार्ड कोरमा थाना अंतर्गत चाड़े गांव निवासी अशोक कुमार के पुत्र सौरभ कुमार है। बताया जाता है कि सुरक्षा गार्ड पुराने शराब कारोबारी है, जिसकी भनक उनके आसपास के लोगों को भी नहीं थी। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि होली के त्यौहार में शराब खपाने हेतु गिरफ्तार कारोबारी द्वारा घर के अहाते में एक पुराने जर्जर मकान में छिपाकर रखा गया था। बरामद विदेशी शराब मैक डोवेल्स एवं रोयल पार्टी ब्रांड की 20 लीटर से अधिक शराब है। साथ ही कारोबारी सौरभ कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कारोबारी के खिलाफ स्थानीय उत्पाद थाना में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बता दें कि गिरफ्तार कारोबारी एनजीओ के माध्यम से सदर अस्पताल में सुरक्षा गार्ड का काम करता है। जिसके आड़ में अवैध शराब का गोरखधंधा भी कर रहा था। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार सुरक्षा प्रहरी के खिलाफ कार्रवाई हेतु स्वास्थ्य विभाग को भी पत्र लिखा जायेगा।

खुद उत्पाद पुलिस ने सम्पर्क कर खरीदी थी शराब, फिर किया गिरफ्तार 

सूत्र बताते है कि सुरक्षा गार्ड सौरभ कुमार द्वारा शराब बेचने की सूचना मिलने पर खुद उत्पाद विभाग की पुलिस ने संपर्क किया था, जिसके बाद पुलिस जवान को शराब लेने के वहीं, पुराने जर्जर मकान के पास बुलाया था और पुलिस जवान ने उससे दो बोतल विदेशी शराब भी ख़रीदा था। जिसके बाद उत्पाद पुलिस ने अपना जाल बिछाया और पुन: सुरक्षा गार्ड को फोन कर और दो बोतल शराब मांगा। जिसके बाद सुरक्षा गार्ड ने पुलिस जवान को पुन: उसी स्थान पर बुलाया। जहाँ जाल बिछाये उत्पाद पुलिस टीम ने उसे धर-दबोचा। इस दौरान उत्पाद पुलिस ने दो बैग में रखें शराब को बरामद किया। तत्पश्चात गड्ढे में भी छुपाकर रखे गए शराब को खुदाई कर निकाला। छापेमारी का नेतृत्व प्रभारी उत्पाद अधीक्षक सह उत्पाद निरीक्षक प्रकाश कुमार ने की। जबकि छापेमारी दल में उत्पाद दरोगा श्रीनिवास पटेल और उत्पाद जमादार अनिल कुमार सिंह के अलावा बड़ी संख्या में सशस्त्र बल शामिल थे। 
खबरें और भी है—https://youtu.be/qUmRifCdzBI?si=Z2xzdAjkXtgAZcx-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *