गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग शेखपुरा के द्वारा घाटकुसुम्भा प्रखंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र वृंदावन, सुजवालपुर, बाउघाट इत्यादि गांवों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ.संजय कुमार ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घाटकुसुम्भा अंतर्गत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं मेडिकल कर्मी द्वारा बाढ़ प्रभावित सभी गांव में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में डॉ.आशा, डॉ.अरुण कुमार, डॉ.निवास, डॉ.अनमोल कुमार, एएनएम सुलेखा कुमारी, कुंदन कुमार, इंदु कुमारी समेत कई कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिनके द्वारा बाढ़ प्रभावित गांव में जाकर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए कार्य योजना तैयार कर गांव आवंटित कर दिया गया है।
जिसमें सभी प्रकार की आवश्यक दवा के साथ-साथ डेंगू की जांच एवं टीकाकरण की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावे में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेडिकल किट तैयार कर परिवारों को दिया जा रहा है। जिसमें बुखार दस्त दर्द इत्यादि की दवा उपलब्ध कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है। जिला स्तर से मेडिकल टीम द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार सिंह द्वारा टीम गठित की गई है, जो निरीक्षण का कार्य करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त मात्रा सभी प्रकार की आवश्यक दवाइयां उपलब्ध है।
Post Views: 39
One Response
Kavga videoları Google SEO, işimizi büyütmek için mükemmel bir araç. https://www.royalelektrik.com/istanbul-elektrikci/