शेखपुरा: स्वास्थ्य शिविर- सह- परिवार नियोजन मेला में किया गया स्वास्थ्य परिक्षण 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरूवार को आकांक्षी प्रखंड शेखोपुरसराय अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शेखोपुरसराय के द्वारा पांची पंचायत के पांची गांव के महादलित टोला में स्वास्थ्य शिविर- सह- परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया। जिसमें ओपीडी-160, एएनसी-23, बीपी-105, शुगर-94, हीमोग्लोबिन-23, एचआईवी-23, टीबी-15 जांच एवं परिवार नियोजन परामर्श इसके अस्थाई साधनों का वितरण विभिन्न स्टॉल लगाकर किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग के तरफ से डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम, एएनएम, पीरामल एवं पीसीआई से आदि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं...https://youtu.be/mY0l9yCrBmE?si=KX96S6x2jYm3kTEn

Leave a Comment