सम्पूर्णता अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को शेखोपुरसराय प्रखंड के अंबारी पंचायत के क्षेमा गांव के स्वास्थ्य उप केंद्र पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसव पूर्व जांच, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच, हीमोग्लोबिन की जांच इत्यादि की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क आम जनों के लिए उपलब्ध कराई गई थी। आज के स्वास्थ्य शिविर में कुल 125 लोगों के द्वारा अपनी स्वास्थ्य का जांच करा चिकित्सीय सलाह प्राप्त किया गया। साथ ही उन्हें दवाई भी उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त सभी ग्रामीणों को डायरीया से बचाव हेतु जानकारी एवम सावधानियां के संबंध में बताते हुए उनके बीच ओआरएस पैकेट भी वितरण किया गया। साथ ही परिवार नियोजन पखवारे के अन्तर्गत परिवार नियोजन का महत्व बताया गया एवं परिवार नियोजन से संबंधित सामग्री भी जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण किया गया। सम्पूर्णता अभियान के अन्तर्गत चयनित सूचकांकों को शत-प्रतिशत सुदृढ करने हेतु आकांक्षी प्रखंड शेखोपुरसराय में प्रत्येक सप्ताह सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य शिविर लगा उच्च रक्तचाप जोखिम एवं मधुमेह की जांच की जा रही है। साथ ही प्रथम तिमाही वालीं गर्भवती का रजिस्ट्रेशन एवं उनका स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जा रही है। गुरूवार के कार्यक्रम दौरान प्रखंड समुदाय उत्प्रेरक रंजीत कुमार, चिकित्सक शंभूशरण पांडेय, रवि रंजन कुमार, सभी क्षेत्रीय एएनएम, आशा आंगनवाड़ी सेविका एवं सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन के राहुल एवं पीसीआई के रजनीश कुमार उपस्थित थे।
Post Views: 9