डीपीएम दयानिधि शंकर एवं वैक्सीन कोल्ड चैन प्रबंधक परमानंद कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से नियमित टीकाकरण का निरीक्षण पचना के रविदास टोला आंगनबाड़ी केंद्र पर किया गया। जिला वैक्सीन कोल्ड चैन प्रबंधक द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम, बीएमएनई को यूविन पोर्टल पर ही नियमित टीकाकरण का डेटा अपलोड करने का निर्देश दिए। उन्होंने कि जिस तरह पूर्व मे ई-विन एवं को-विन के माध्यम से कोविड-19 के टीकाकरण का प्रबंधन एवं क्रियान्वयन किया गया। ठीक उसी तरह यूविन पोर्टल के माध्यम से नियमित टीकाकरण का कार्य भी किया जा रहा है। लाभार्थी चाहे तो नियमित टीकाकरण का अपना बुकिंग अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन कर सकते हैं। साथ ही अब टीकाकरण का सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही उनका अगला टीकाकरण का निर्धारित तिथि उन्हें एसएमएस के माध्यम से सूचित हो जाएगा। वहीं, डीपीएम दयानिधि शंकर ने कार्यपालक निदेशक के दिए गए निर्देश के आलोक में नियमित टीकाकरण को शत प्रतिशत यूविन पोर्टल के माध्यम से किए जाने की बात पर प्रकाश डाला तथा शत-प्रतिशत सफलता के साथ नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभाने की बात को दोहराया। उन्होंने सभी पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी को निर्देश दिया गया है कि नियमित टीकाकरण यू-विन पोर्टल के माध्यम से ही होना है। लापरवाही करने वाले पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। नियमित टीकाकरण को और सुदृढ़ करने हेतु भारत सरकार ने यू-विन एप्लीकेशन के माध्यम से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को भी पूर्ण रूप से डिजिटलाइजेशन कर दिया है। यू-विन एप्लीकेशन के माध्यम से शत-प्रतिशत सफलता के साथ करने के लिए हम सभी संकल्पित है।