शेखपुरा: टी-थ्री कैंप का आयोजन कर 186 बच्चों का हीमोग्लोबिन की गई जांच

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा अंतर्गत मध्य विद्यालय खखरा में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत T3 कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 186 बच्चों का हीमोग्लोबिन की जांच की गई।  उक्त कार्यक्रम में डॉ.अजय कुमार, डॉ.रेखा गुप्ता, फार्मासिस्ट राकेश कुमार एवं एएनएम पूजा कुमारी उपस्थित रहे। इस बाबत प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मवीर चौधरी ने बताया कि एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत T3 कैंप में “ट्रीट टॉक एंड ट्रीटमेंट” के तहत बच्चों को हीमोग्लोबिन की जांच कर बेहतर स्वास्थ्य हेतु परामर्श किया गया। साथ ही काम हीमोग्लोबिन वाले बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की दवा एवं हरी पत्तेदार सब्जी खाने का भी सलाह दिया गया। उक्त कार्यक्रम के आयोजन में मध्य विद्यालय खखरा के शिक्षक एवं शिक्षिका का भरपूर सहयोग मिला। प्रधानाध्यापक ने बताया कि यह बहुत ही बेहतर कार्यक्रम है, जिससे बच्चों को हीमोग्लोबिन की जांच कर जानकारी दी जा रही है ताकि बच्चे स्वस्थ रहें। स्वस्थ बच्चे ही अच्छी शिक्षा ग्रहण कर स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *