सावन महीना की पहली सोमवारी को गिरिहिंडा पहाड़ पर पानी उपलब्ध कराने का नगर प्रशासन का दावा हवा-हवाई साबित हुआ। यही कारण है कि गिरिहिंडा पहाड़ स्थित कामेश्वरनाथ मंदिर में सोमवारी पूजा करने वाली कई महिलाएं व अन्य भक्तों को मंदिर परिसर में पानी नही मिलने की वजह से भोलेनाथ को जलाभिषेक नहीं कर सकें और उन्हें शिवलिंग पर फल-फूल चढ़ाकर ही संतोष करना पड़ा। हालांकि इस दौरान कई लोगों ने स्थानीय दुकानदारों से ₹20 लोटा पानी खरीदकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस दौरान श्रद्धालु जिला व नगर प्रशासन को कोसते नज़र आए। बता दें कि गिरिहिंडा पहाड़ के ऊपर मंदिर परिसर में लगे टंकी तक पानी पहुंचाने में लगा समरसेबल मोटर पिछले 15 दिनों से खराब पड़ा है। इस वजह से पहाड़ पर जलसंकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालांकि रविवार की रात स्थानीय लोगों नें पानी भरा से भरा डिब्बा मंदिर भिजवाया था। जिससे सोमवार को मंदिर परिसर धोया गया था, जिससे सारा पानी खत्म हो गया। वहीं, अहले सुबह पहाड़ पर चढ़कर श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालु को पानी नही मिला। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों ने पहाड़ पर आए लोगों को 20₹ प्रति लोटा पानी बेचना शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों को मजबूरी में पानी खरीदकर जलाभिषेक करना पड़ा। वहीं, श्रद्धालुओं ने जमकर जिला प्रशासन व नगर परिषद को कोसा। हालांकि शाम तक नगर परिषद में मोटर लगाकर पानी की आपूर्ति शुरू किया। गौरतलब हो कि नगर परिषद की कारस्तानी से जहां शहरवासी परेशान है। बता दें कि नगर परिषद के इस करतूत से भोले बाबा के भक्त स्तब्ध है।
खबरें और भी है–https://mahuaanewsbihar.com/sheikhpura-on-the-first-monday-of-sawan-imam-ghazali-visited-shivlinga-on-girhinda-mountain/
One Response
Headaches hai nagar chairman jail bhejo