शेखपुरा के प्रतिष्ठित स्कूल ऊषा पब्लिक में हिंदी दिवस के मौके पर निबंध प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एक तरफ हिंदी भाषा के प्रति कुछ लोगों में हीन भाव नजर आती है, वहीं यह भाषा बहुत तेज गति से विश्व स्तर पर लोकप्रिय हो रहा है। इसलिए इसके महत्व को समझते हुए स्कूल ने विश्व हिंदी दिवस मनाया। बच्चों में इसके प्रति जागरूकता तथा बोलचाल में अच्छी हिंदी भाषा का प्रयोग कैसे कर सकते हैं, उसके लिए बच्चों के बीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जज के रूप में स्कूल की प्रिंसिपल कुमारी शुभ्रा, हिंदी शिक्षक राजकुमार सिंह, मृत्युंजय पांडेय, शारदा सिंह आदि ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः दिव्यंका कुमारी, अदिति सिंह, अनुष्का कुमारी ने प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार जयंत कुमार, सचिन तथा तृतीय पुरस्कार अलीशा इमाम, सोनाली, वैभव, प्राची गुप्ता ने प्राप्त किया।
Post Views: 36