SHEIKHPURA: रेस्टोरेंट की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाने वाला होटल संचालक गिरफ्तार 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शहर के बाईपास रोड स्थित चकदीवान मोहल्ले में संचालित मारुती होटल एन्ड रेस्टोरेंट में देह व्यापार का धंधा चलाने के मामले में 15 महीने से फरार होटल संचालक स्व.नवल किशोर मिश्रा का पुत्र सत्येंद्र कुमार मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गत वर्ष गुप्त सूचना के आधार पर 3 अप्रैल के दिन तत्कालीन एसडीपीओ कल्याण आनंद के नेतृत्व में पुलिस शहर के होटल मारुति रेस्टोरेंट में छापेमारी की थी। इस दौरान देह व्यापार में संलिप्त एक झारखंड के गोड्डा जिला की महिला गिरफ्तार हुई थी। जबकि, होटल संचालक और देह व्यापार में शामिल युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकले थे। महिला ने देह व्यापार के बदले होटल मालिक की ओर से निर्धारित रकम देने की बात स्वीकार की थी। इस संबंध में नगर थाना के तत्कालीन एएसआई हरे कृष्ण सिंह द्वारा स्थानीय नगर थाना में एक प्राथमिकी होटल मालिक के विरुद्ध दर्ज कराई गई थी। उक्त मामले में गिरफ्तार आरोपी फरार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने शेखपुरा जेल भेज दिया है।

 

खबरें और भी है—http://क्या आपने कभी गुलाबी कछुआ देखा है, इस जिले में दुर्लभ प्रजाति का मिला कछुआ https://mahuaanewsbihar.com/have-you-ever-seen-a-pink-turtle-a-rare-species-of-turtle-found-in-this-district/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *