SHEIKHPURA: साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में ‘वन महोत्सव’ के तहत लगाए सैकड़ों पौधे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शेखपुरा जिले का गौरव साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की इकाई साई पब्लिक स्कूल ओनामा में आज वन महोत्सव मनाया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के औषधीय एवं फलदार पेड़-पौधे लगाए गए। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने सभी बच्चों को शपथ दिलाई कि वह अपने-अपने घर के आसपास में कम से कम एक-एक पौधे अवश्य लगाए। शिक्षकों द्वारा भी छात्रों को पेड़ लगाने के क्या-क्या लाभ है? इस पर पर भी पर चर्चा किया गया।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के निर्देशानुसार सत्र 2024-25 के छात्रों के लिए कहानी सुनाने की प्रतियोगिता (storytelling competition) का आयोजन भी किया गया इसमें कुल 60 छात्रों ने भाग लिया था। जिसमें प्रथम स्थान कक्षा 8 से अभय प्रताप सिंह को मिला द्वितीय स्थान कक्षा 8 से ही जया सिंह को और तृतीय स्थान पर कक्षा 9th से अमन कुमार रहे इन सभी छात्रों को साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष अंजेश कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में साई पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ख़ूबचन्द्र वर्मा शिक्षक रामबालक, जितेंद्र कुमार, निलेश कुमार, राजा कुमार, श्वेता कुमारी, सोनी कुमारी आदि सभी शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। 

 

ख़बरें और भी है—https://www.facebook.com/share/p/DMM5dKigrgVUW3ce/?mibextid=xfxF2i

SHEIKHPURA: मेदांता हॉस्पिटल ने सदर अस्पताल में लगया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 625 मरीज़ों ने कराया जांच

SHEIKHPURA: मेदांता हॉस्पिटल ने सदर अस्पताल में लगया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 625 मरीज़ों ने कराया जांच  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *