एक्सेलेंस कान्वेंट बरबीघा में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जन्माष्टमी के उपलक्ष पर विद्यालय के निर्देशक शत्रुघन कुमार ने समारोह का आयोजन किया जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के प्रिंसिपल इंजीनियर पिंकेश आनंद ने सभी बच्चों को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया। कुछ बच्चों ने आकर्षक पेंटिंग का हिस्सा बना एवं कुछ ने मनमोहक रंगोली भी बनाई। रंगोली बनाने में प्रथम स्थान रखते हुए समीक्षा की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया एवं वैष्णवी कशिश, अनीशा, खुशी, रितिका, जूही, सौरभ, अनिमेष इत्यादि ने आकर्षक पेंटिंग बनाया। कुछ छोटे-छोटे नन्हे–मुन्हे बच्चों ने कृष्ण और राधा बनकर अनेक मनमोहक झांकियां प्रस्तुत किये। राधा कृष्ण के जोड़े में अंश आनंद, आराध्या, श्रेया, रितिक, सुकन्या, मोहन, अंजलि एवं अन्य बच्चों ने भी बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। जन्माष्टमी के कार्यक्रम को बेहतर रूप देने में विद्यालय के सभी शिक्षक–शिक्षिकाओं ने भी बढ़–चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय के सभी बच्चों में भी अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला।