शेखपुरा: क्रिकेट लीग के पहले मैच में चेवाड़ा ने बरबीघा को 18 रनों से हराया 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शेखपुरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग शुक्रवार से आजाद ग्राउंड चेवाड़ा में प्रारंभ हो गया है। लीग में जिला के कुल 12 टीम भाग ले रही है। लीग मैच का उद्घाटन जिला क्रिकेट के संघ के सचिव संजय कुमार गोप एवं नगर पंचायत चेवाड़ा के अध्यक्ष लट्टू यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। लीग में बरबीघा की कप्तान ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। निर्धारित 30 ओवर में आजाद क्लब चेवाड़ा ने सूरज के 53 एवं मुकेश के 39 रन की मदद से 9 विकेट पर 174 रन का स्कोर खड़ा किया। बरबीघा की ओर से उत्पल ने 13 रन पर चार तथा बालमुकुंद एवं अनुज ने दो-दो विकेट लिए। मैच जीतने के लिए बरबीघा को 175 रन बनाने थे, परंतु सूरज एवं आदित्य की घातक गेंदबाजी के सामने बरबीघा की टीम 30 ओवर में 8 विकेट पर 156 रन ही बना सकी। टीम की ओर से आदित्य 51 एवं संजीव ने 30 रन बनाए, जबकि चेवाड़ा की ओर से सूरज 24 रन पर चार एवं बिट्टू ने तीन विकेट लिए। जहां सूरज को मैन ऑफ़ द मैच एवं फाइटर द मैच का पुरस्कार बरबीघा के उत्पल को स्पोर्ट्स बाज़ीi की ओर से दिया गया। आज का मुकाबला मूनलाइट क्लब एवं बरबीघा क्रिकेट क्लब के बीच होगा। यह क्रिकेट लीग शेखपुरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक गंगा कुमार यादव एवं मदन लाल के नेतृत्व में आयोजन किया जा रहा है। जबकि एम्पायर के रूप में मिथलेश कुमार की उपस्थिति रही। 

Leave a Comment