SHEIKHPURA: विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में आस्था व जूनियर वर्ग में फाख्ररा होदा ने मारी बाज़ी 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शनिवार को शेखपुरा नगर परिषद अन्तेर्गत रेड क्रॉस भवन में संचालित बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता-2024 संपन्न हुआ। जिसमें जिले के सभी सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें जूनियर वर्ग में छठी और सातवीं कक्षा के छात्र-छात्राएं तथा सीनियर वर्ग में आठवीं से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिला स्तर के सफल प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा, पवन कुमार, साधन सेवी जगदीश राम, सूरज कुमार, प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के गोपाल जी, डीएम मॉडल उच्च विद्यालय के नागमणि, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कपासी की श्वेतलता, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलछी हरेंद्र कुमार  इत्यादि मौजूद थे। प्रतियोगिता दो चरण में संपादित हुए पहले चरण में बहुविकल्पीय 20 प्रश्न तथा दूसरे चरण में सीनियर वर्ग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता संभावित और सरोकार विषय पर व्याख्यान तथा जूनियर वर्ग में स्मार्टफोन संभावनाएं एवं चुनौतियां पर व्याख्यान था। जिसमें सीनियर वर्ग प्रथम आस्था कुमारी प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा, द्वितीय विक्रम कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय छठियारा एवं तृतीय अंकुश कुमार प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग प्रथम फाख्ररा होदा मध्य विद्यालय हुसैनाबाद, द्वितीय सुरुचि कुमारी मध्य विद्यालय हुसैनाबाद एवं तृतीय राहुल कुमार उच्च मध्य विद्यालय डीह निजामत ने हासिल किया।

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *