तीन मार्च को होने वाले सम्राट मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन स्थगित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि तीन मार्च को पटना में आयोजित जन विश्वास महारैली को देखते हुए मैराथन के आयोजकों ने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। इस सम्बन्ध में आयोजक संजय गोप ने बताया कि महारैली की तैयारी में बड़े पैमाने पर मैन पावर को लगाया गया है तथा कई धावक भी इस रैली में जा रहे है। उनके द्वारा भी मैराथन दौड़ को स्थगित करने का अनुरोध किया गया था, यही कारण है कि प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है .
खबरें और भी हैं…https://mahuaanewsbihar.com/sheikhpura-mda-campaign-launched-in-jnv-to-prevent-filariasis/
Post Views: 36