शेखपुरा: “जीविका दीदी अधिकार केंद्र” का शुभारंभ, महिलाओं को दिलाएगी अधिकार 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सदर प्रखंड के जमालपुर रोड स्थित सर्वोत्तम जीविका सीएलएफ के कार्यालय परिसर में जिले के पहले “जीविका दीदी अधिकार केंद्र” का डीडीसी संजय कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर डीडीसी द्वारा कहा गया कि “जीविका दीदी अधिकार केंद्र” वंचित और शोषण महिलाओं के लिए एक हेल्पलाइन सेंटर के रूप में कार्य करेगी, जहां लैंगिक संबंधित मुद्दों, जैसे कि, महिलाओं के साथ भेदभाव, अत्याचार, हिंसा, दहेज हेतु प्रताड़ना, बाल विवाह इत्यादि विषयों पर रोकथाम हेतु कार्य करेंगी और महिलाओं को अधिकार दिलाने हेतु चुप्पी तोड़ने की मुहिम चलाएंगी। उन्होंने बताया कि जीविका दीदी अधिकार केंद्र एक वन स्टॉप सेंटर के रूप में कार्य करेगी, जहां दीदियां स्थानीय स्तर पर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार का समाधान करेंगी और आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन की ओर से सहयोग कर शिकायत का समाधान करने की कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ-साथ सरकारी योजनाओं से वंचित महिलाओं एवं उनके परिवार को भी योजनाओं का लाभ दिलवाएंगी। इस अवसर पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सोनू ने बताया कि सर्वोत्तम जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के माध्यम से जीविका दीदी अधिकार केंद्र में एक समन्वयक एवं 6 सीआरपी दीदियों का चयन किया गया है, जो संकुल संघ और ग्राम संगठनों में लैंगिक समानता विषय पर समय-समय पर प्रशिक्षण देंगी और दीदियों को जागरूक करेंगी। इस अवसर पर जीविका के मानव संसाधन प्रबंधक जितेंद्र कुमार, संचार प्रबंधक रवि केशरी, प्रशिक्षण अधिकारी डॉ.संजू कुमारी, युवा पेशेवर सह सामाजिक विकास प्रबंधक प्रभारी रूही आफ़रीन, बीपीएम दुर्गेश कुमार, सामुदायिक समन्वयक नीतीश, अनुराधा, मंजेश, प्रसून्न, पिंकी और संकुल संघ की अध्यक्ष आशा देवी, सचिव गीता देवी, कोषाध्यक्ष टुन्नी देवी सहित 50 से ज्यादा संख्या में जीविका दीदियां उपस्थित थीं।

Leave a Comment