शेखपुरा जिले के घाटकुसम्भा प्रखंड के गगौर पंचायत में पदस्थापित इंदिरा आवास सहायक बबलू कुमार पिछले दो दिनों से लापता है। इंदिरा आवास सहायक अरियरी थाना अंतर्गत बरसा गांवके रहने बाले है और वह वर्तमान में शेखपुरा रेलवे स्टेशन रोड के राजोपुरम मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे थे। काफी खोजबीन के बाद नही पटना चलने पर बबलू कुमार के पिता राजकुमार सिंह ने शेखपूरा थाना में लिखित आवेदन दिया है। इस बाबत उनके पिता ने बताया कि उनके पुत्र बबलू कुमार 27 अगस्त को सुबह 6:00 बजे अपने घर से प्रखंड कार्यालय जाने के लिए निकले थे, लेकिन शाम तक वापस नहीं आए। परिजनों ने कहा कि वह बबलू कुमार के मोबाइल नंबर पर लगातार संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनका मोबाइल नंबर बंद पाया। वह देर रात तक भी लौटकर अपने घर जब वापस नहीं आए तब अगले दिन परिजनों ने बबलू कुमार के लापता होने की सूचना शेखपूरा थाने को दी है। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए थाना प्रभारी से अनुरोध किया है कि वह उसके मोबाइल नम्बर का कॉल डिटेल निकालकर बबलू कुमार की खोजबीन करने का प्रयास करें ताकि वह सही सलामत घर वापस आ जाए। वहीं, थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि इंदिरा आवास सहायक का लापता होने का आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।