SHEIKHPURA: सेफ्टी प्लेस में बंद कैदियों को “बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं आदि की दी जानकारी 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जिले के मटोखर स्थित सेफ्टी प्लेस में बंद कैदियों को “बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना, 2015 के विषय पर डीएलएसए के डिफेंस अधिवक्ता तरुण कुमार और राहुल कुमार ने विधिक जागरूकता अभियान के तहत विधिक जानकारियां दिए। उन्होंने बताया कि राष्ट्र का विकास, उस राष्ट्र के बच्चों के विकास से ही संभव है। भारतीय संविधान में बच्चों से संबंधित आने का प्रावधान है, जैसे अनुच्छेद 21A के अनुसार 6 वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु वाले सभी बालकों के लिए निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान, इसके अलावा जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, संरक्षण का अधिकार, भागीदारी का अधिकार आदि है। अधिवक्ता तरुण कुमार ने बताया कि संविधान के अलावे भी ऐसे कई कानून है जो बालकों से जुड़े हुए है, जैसे- बाल श्रम प्रतिषेध और विनिमय अधिनियम, संरक्षक और प्रतिपाल्य एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम, शिशु संरक्षण अधिकार अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम, पोक्सो एक्ट आदि एक्ट बच्चों के लिए है। इसके साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के अंतर्गत बच्चों को मुकदमा दायर करने अथवा प्रतिरक्षा करने का प्रावधान है। इसके अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकार बच्चों को नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान करती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रत्येक ऐसे बालक जिसे देखभाल और संरक्षण की आवश्यकता है तथा कानून के साथ संघर्ष में है, उन्हें विधिक सेवाएं प्रदान करते समय बच्चों के अधिकारों का सर्वोत्तम महत्व देती है। अंतिम में अधिवक्ता तरुण ने 1 जुलाई 2024 से लागू तीनों नए आपराधिक कानूनों का संक्षिप्त जानकारी दिए। इस मौके पर सेफ्टी प्लेस के अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार एवं पीएलवी शुरवली राम मौजूद रहे। 

यह खबरें और भी पढ़े—https://www.facebook.com/share/v/96nmk73KtNeFZGrL/?mibextid=xfxF2i

2 Responses

  1. We are thrilled to introduce you to Minew, a leading provider of cutting-edge IoT hardware. At Minew, we excel in designing, developing, and delivering top-quality IoT devices that incorporate the latest technologies such as Bluetooth®LE, LoRa, LTE-M, NB-IoT, Wi-Fi, UWB, 4G, 5G, and more.

    Our extensive product line includes BLE sensors, personnel tags, asset trackers, Bluetooth® beacons, IoT gateways, and an array of upcoming innovations. These devices are designed to meet the needs of virtually any commercial and industrial setting.

    Beyond our exceptional hardware, we offer comprehensive customization services, including product engineering, rapid prototyping, flexible manufacturing, and regulatory compliance. Our commitment to quality and customer satisfaction sets us apart from other IoT manufacturers.

    For more details about our products and services, please visit our website at http://www.minew.com. If you have any questions or need personalized support, don’t hesitate to reach out to us at info@minew.com.

    We look forward to the opportunity to work with you.

  2. If you are reading this message, That means my marketing is working. I can make your ad message reach 5 million sites in the same manner for just $50. It’s the most affordable way to market your business or services. Contact me by email virgo.t3@gmail.com or skype me at live:.cid.dbb061d1dcb9127a

    P.S: Speical Offer – Only for 2 days – 10 Million Sites for the same money $50

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *