सीमा सिंह प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले भोजपुरी फिल्म “मंगला तेरी यही कहानी” में इमाम गजाली का इंस्पेक्टर अवतार देखने को मिल रहा है। इमाम गजाली लोजपा के जिलाध्यक्ष हैं और उनके पैतृक आवास चेवाड़ा नगर पंचायत में इस फिल्म की शूटिंग पिछले दो दिनों से चल रही है। इस फ़िल्म में लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम ग़ज़ाली इंस्पेक्टर विक्रम प्रताप के रोल में है। जबकि इस फ़िल्म के अभिनेत्री रीतू सिंह, अभिनेता शिवम तिवारी, चाइल्ड एक्टर यश द्विवेदी, सौम्या आहूजा, दादी के रोल में अंजु रस्तोगी शामिल है। इस फ़िल्म के डायरेक्टर सौरभ सिंह है, जबकि प्रोड्यूसर भोजपुरी जगत की चर्चित अभिनेत्री व लोजपा (रा) के यूथ प्रदेश महासचिव सीमा सिंह है। इमाम गजाली के अभिनय कौशल को देखने के लिए दर्शक उत्सुक होंगे।
Post Views: 76