शेखपुरा: जनता दरबार में फरियादियों की शिकायत सुनने के बजाय मोबाइल में व्यस्त दिखी अधिकारी

मोबाइल में व्यस्त एपीजीआरओ, खड़े फरियादी 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शुक्रवार को जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में अपर समाहर्ता सियाराम सिंह की अध्यक्षता में जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 21 मामले आए। हालांकि इस दौरान अधिकारी जनता की समस्या सुनने के बजाय अपने मोबाइल में व्यस्त दिखी। जिस पर फरियादियों ने नाराज़गी व्यक्त किया है। बता दें कि पहले जनता दरबार में डीएम की मौजूदगी रहती थी और खुद फरियादियों के पास जाकर उनकी समस्या को सुना जाता था। इस दौरान फरियादियों को सम्मानजनक कुर्सी पर बैठाया जाता था। लेकिन नए जिलाधिकारी जे.प्रियदर्शनी के आने के बाद काफी बदलाव देखने को मिला। प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में दो से चार बार ही डीएम की मौजूदगी रही। इस दौरान अधिकारी खुद कुर्सी पर बैठे दिखे और फरियादी खुद चलकर अधिकारी के पास अपनी समस्या से अवगत कराते दिखे। जिसके बाद जिलाधिकारी जे.प्रियदर्शनी ने जनता दरबार से दूरी बना ली और अब उनके नीचे के अधिकारी जनता दरबार में फरियादी की समस्या सुनते है, जो महज खानापूर्ति ही कहा जा सकता है। इस दौरान अधिकारी अपनी समस्या में खुद व्यस्त दिखते है। इस दौरान फरियादी समस्या  है और अधिकारी मोबाइल में व्यस्त रहती है।

                    बहरहाल, शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में जिसमें खेत में लगे फसल के लूट जाने, जमीन की नापी करवाने, पचना पैक्स द्वारा धान नहीं क्रय करने, रास्ता कब्जा, पुलिस रिपोर्ट का नकल निर्गत नहीं करने आदि से संबंधित मामले थे। ग्राम छठियारा की अनिता देवी द्वारा इनके खेतों में लगे फसल के लूट लेने की शिकायत की गई तथा फसल की क्षतिपूर्ति हेतु अनुरोध किया है। अहियापुर शेखपुरा निवासी सरोज देवी द्वारा बताया गया कि इनके पति अशोक पंडित के भाइयों के द्वारा पंचायत के सामने जमीन का बंटवारा हो चुका है। अनीता देवी अपना जमीन घेरना चाहते है, लेकिन इनके परिवार वाले जमीन को घेरने नहीं दे रहें है। वही घाटकुसुम्भा निवासी सकलदेव राम द्वारा बताया गया कि जमीन नापी हेतु आवेदन अंचल अधिकारी कार्यालय में दिया, लेकिन अभी तक जमीन नापी नहीं हुआ है। अरियरी प्रखंड के कसार निवासी रामानुज सिंह द्वारा बताया गया कि जमीन नापी कराने के बावजूद इनका कोई दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराया गया है। अहियापुर निवासी पप्पू रजक द्वारा बताया गया कि गैरमजरूआ जमीन को अतिक्रमण कर लोहे का गेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है। अतः रास्ते से लोहे का गेट हटाने का अनुरोध किया गया है। चेवाड़ा निवासी रामविलास प्रसाद का कहना है कि सर्वें खतियान निर्माण कर्मचारी द्वारा मेरे जमीन का एलपीएम उपलब्ध नहीं कराया गया है। एलपीएम उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। दानी बीघा निवासी अरविंद कुमार द्वारा बताया गया कि हमलोगों पर फर्जी मुकदमा दायर किया गया है, इनके द्वारा फर्जी मुकदमा से नाम हटाने का अनुरोध किया गया है तो वही तोयगढ़ निवासी नवीन कुमार द्वारा बताया पूर्व में कार्यरत कचहरी सचिव रूपा कुमारी का त्यागपत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को दे दिया गया है, लेकिन अभी तक इनको प्रभार नहीं मिला है। अपर समाहर्ता द्वारा सभी आवेदनों को संबंधित विभाग को भेजते हुए शीघ्र कार्रवाई करने एवं जिला जन-शिकायत कोषांग पदाधिकारी को कृत कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सतीश रंजन, जिला अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सरोज पासवान, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी जिला जन-शिकायत कोषांग के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण आदि भी उपस्थित थे।     

Leave a Comment