स्थानीय पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को सीसीए के अंतर्गत अन्तरसदनीय “अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता”आयोजित की गई। सीसीए प्रभारी सुनील कुमार और अंग्रेजी शिक्षक अरुण कुमार साह के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में 16 कनीय और 16 वरीय सदनो से कुल 32 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।सभी छात्र-छात्राओं के शानदार लेखन प्रस्तुति में वरीय वर्ग में प्रथम नीलगिरी सदन का शिव कुमार,द्वितीय नीलगिरी की ही भानुप्रिया और शिवालिक सदन की अमृता घिवेला तथा तृतीय अरावली सदन का रंजन और उदयगिरि का महेश वहीं, कनीय वर्ग में प्रथम नीलगिरी के आलोक और अरावली की आरुषि कुमारी, द्वितीय उदयगिरि का रविकांत कुमार एवं अरावली की पुष्पांजलि कुमारी तथा तृतीय अरावली के आर्यन कुमार को घोषित किया गया। प्राचार्य बिनय कुमार ने सभी सफल प्रतिभागियों को बधाई दिए। यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सह समन्वयक अरुण कुमार साह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रस्तुति कौशल में सुधार करना और अच्छी लिखावट की आदत डालना था, जो कंप्यूटर और स्मार्टफोन में बढ़ती रुचि के कारण कम हो गई है।
Post Views: 820