शेखपुरा: डीहकुसुंभा गांव में किन्नर ने फांसी का फंदा लगा की आत्महत्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सोमवार को एक 22 वर्षीय किन्नर ने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक की पहचान गांव के मुन्ना राम के संतान मल्लू कुमार के रूप में की गई है, जो जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत डीह कोसुंभा गांव का रहनेवाला था। बताया गया है कि मल्लू काफी दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। वह 5 भाई और बहनों में सबसे छोटा था। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता गांव के किसानों के खेतों की रखवाली कर परिवार का भरण पोषण करता है। मृतक आज 10 बजे खपरैल मकान की छत में लगे ताड़ की लकड़ी में प्लास्टिक की रस्सी से गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घर वालों ने मृतक के शव को फांसी के फंदे से झूलता देखा। इसके बाद ग्रामीणों की सहायता से मृतक के शव को फांसी के फंदे से उतारा गया। वहीँ, सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

खबरें और भी है—http://शेखपुरा सदर अस्पताल में तैनात महिला गार्ड की लखीसराय में भाई के ससुराल में हत्या – Mahuaa News Bihar https://mahuaanewsbihar.com/female-guard-posted-at-sheikhpura-sadar-hospital-murdered-in-brothers-in-laws-house-in-lakhisarai/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *