शेखपुरा: नवदम्पति को किट वितरण कर दिया मिशन परिवार विकास का संदेश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मंगलवार को मिशन परिवार विकास के तहत परिवार नियोजन माह के अवसर पर सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेंज के तत्वावधान में शेखपुरा जिला अंतर्गत अरियरी प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर करकी में नवदंपति के बीच नई पहल किट का वितरण मुखिया प्रिया देवी के द्वारा किया गया। नई पहल किट वितरण का उद्देश्य नई दंपती को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना हैं ताकि मिशन परिवार विकास के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। मौके पर उपस्थित एएनएम कुमारी अंजुमन प्रेमसे ने बताई कि ये बहुत ही सराहनीय कार्य हैं। नई दंपती को परिवार नियोजन के साधन के बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक हैं। मुखिया प्रिया देवी ने बताया कि  गृहस्थ जीवन में शिशु का जन्म एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। इसलिए, विवाह के एक वर्ष के बाद ही शिशु जन्म की सोचें तथा दो बच्चों के बीच कम-से-कम तीन वर्ष का अंतर जरूर रखें। यह माँ के स्वास्थ्य एवं बच्चे के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए अति आवश्यक है। 
स्वच्छ, सुरक्षित और संपन्न समाज की नींव के लिए जनसंख्या नियंत्रण जरूरी 
C3 के जिला समन्वयक निलेश कुमार ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा नई पहल किट के माध्यम एक संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है। पंचायत महिलाओं के साथ परिवार नियोजन अभियान विभिन्न पंचायतों में आयोजन किया जाएगा। नवदंपति के साथ चर्चा करते हुए बताए कि स्वच्छ, सुरक्षित और संपन्न समाज की नींव के लिए यह आवश्यक है कि हम अपनी जनसंख्या को नियंत्रित रखें। इस दौरान दंपति को गर्भनिरोधक गोली छाया और कंडोम वितरित करने के साथ अंतरा इंजेक्शन और कॉपर-टी अपनाने के लिए भी प्रेरित किया गया। हर इच्छुक लाभार्थी के लिए पुरुष या महिला नसबंदी की पूर्व पंजीकरण की भी सुविधा लेनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान दीपा भारती प्रखंड समन्वयक C3, आशा पूनम कुमारी, आशा रिंकी कुमारी भी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *