सोमवार को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए समीक्षा बैठक अपर समाहर्ता सियाराम सिंह की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में आयोजित की गई। मुख्य कार्यक्रम समाहरणालय परेड ग्राउंड में आयोजित की जाएगी जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रातः 8.50 में परेड का निरीक्षण किया जायेगा। तदोपरांत 09.00 बजे पूर्वा॰ में मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जायेगी। तत्पश्चात 9.15 पूर्वाह्न में मुख्य अतिथि का जिला वासियों के नाम संबोधन कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति की जाएगी। टी0डब्लू0आई0सी0, बी0एम0पी0, डी0ए0पी0 महिला के प्लाटूनों द्वारा परेड कार्यक्रम में कदम से कदम मिलाया जाएगा। साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से परेड में जवाहर नवोदय विद्यालय, डी0एम0 उच्च विद्यालय तथा इस्लामिया उच्च विद्यालय शेखपुरा के एन0सी0सी0 तथा स्काउट्स एंड गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया जाना है। 9.25 पूर्वाह्न में समाहरणालय में झंडोतोलन किया जायेगा। उसके बाद जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में 9.35 पूर्वाह्न , जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी शेखपुरा में 9.50 अनुमंडल कार्यालय में 09.55, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 10.15 पूर्वाह्न झंडोतोलन किया जायेगा । इसके अतिरिक्त सभी कार्यालयों के प्रधान द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में झंडोतोलन कार्य किया जाना है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला के महादलित टोलों में राष्ट्रीय झंडोतोलन टोले के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा किया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा 10.35 पूर्वाह्न में झंडोत्तोलन किया जाना है। इसकी तैयारी ससमय कर लेने हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। जिले स्थित पंचायत सरकार भवनों में संबंधित पंचायत के मुखिया द्वारा जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी की उपस्थिति में झंडोतोलन किया जाएगा। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत सभी घरों में राष्ट्रीय झंडोतोलन हेतु प्रेरित करने का भी निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त जिले में स्थापित महापुरूषों के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा चांदनी चौक स्थित डॉ॰ बीआर अम्बेडकर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा। इसके साथ ही विभिन्न प्रखंडों में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण किया जाएगा, जिसके साफ-सफाई एवं रंग-रोगन की जिम्मेदारी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा को मुख्य समारोह स्थल एवं अन्य जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की सम्पूर्ण जिम्मेवारी दी गई है। मुख्य समारोह स्थल पर सिविल सर्जन शेखपुरा को एम्बुलेंस तथा फायर बिग्रेड का एक दल को प्रतिनियुक्त कराने की जिम्मेदारी अग्निशमन पदाधिकारी को दिया गया है।