जानें बदमाशों ने क्यों वृद्ध की लाठी-डंडे से कर दिया पिटाई ?

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शेखपुरा में जमीन विवाद को लेकर घात लगाए बदमाशों ने वृद्ध को लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वृद्ध पहचान कसार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी 65 वर्षीय दशरथ चौरसिया के रूप में किया गया है। घायल वृद्ध ने बताया कि सुबह बारिश होने के बाद जब हम खेत देखने जा रहे थे, तभी रास्ते में घेरकर गांव के ही अशोक चौरसिया, नरेश चौरसिया, विनेश चौरसिया, देवनंदन चौरसिया और अजय चौरसिया सभी लोगों ने अचानक लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने बीच -बचाव कर शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में कसार थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में लिखित आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। 

ख़बरें और भी है—https://www.facebook.com/share/p/52ssRuvbxYHM7WvC/?mibextid=xfxF2i

Leave a Comment