विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश में आयोजित 7 वीं कैडेट राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम दिन ही शेखपुरा के हिमांशु कुमार ने बिहार को स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया है। हिमांशु सदर प्रखंड अंतर्गत मटोखर गांव निवासी अनिरुद्ध कुमार के पुत्र है। जो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वाईपास रोड में रहते है और वह पेशे से एक किसान है, जबकि उनकी माँ रेणु पासवान आंगनबाड़ी सेविका है। हिमांशु, संत कोलंबस पब्लिक स्कूल के 10 वीं वर्ग के छात्र है। जानकारी देते हुए प्रशिक्षक कुन्दन कुमार ने बताया कि हिमांशु पहला फाइट उत्तराखंड से जीता था और दूसरा आंध्र प्रदेश से, तीसरा क्वार्टर फाइनल मेडल फाइट ओडिशा से चौथा सेमीफाइनल फाइट हरियाणा से तथा फाइनल फाइट मिजोरम से जीतकर स्वर्ण पदक विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि यह बिहार के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। वहीं, स्वर्ण पदक हासिल करने की सूचना प्राप्त होने पर शेखपुरा ताइक्वांडो संघ के सचिव विश्वजीत कुमार ने भी हिमांशु को फ़ोन पर बधाई दिए। साथ ही संघ के जुड़े प्रशिक्षक अमर कुमार, सीनियर खिलाड़ी शेखर सुमन, बंटी कुमार, खुशबू कुमारी, निखिल कुमार, आशीष कुमार, अभिनव राज, माही, आननवी, अभिजीत आनंद, हिमांशु की इस उपलब्धि पर ख़ुशी जाहिर किया है।
खबरें और भी है—https://youtu.be/pQiU6mfTHfI?si=L-D2rWJiT0rn4IK_
Post Views: 93