लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की चार सीट गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई में चुनाव होंगे। इसके लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख है। नॉमिनेशन के आखिरी दिन नवादा सीट से राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा बाहुबली अशोक महतो के साथ नामांकन करने पहुंचे। दूसरी ओर लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी और चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती भी जमुई से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके साथ खुद चिराग पासवान मौजूद रहेंगे। जमुई संसदीय क्षेत्र में अरुण भारती का मुकाबला राजद की अर्चना रविदास से होगा। जबकि नवादा में महागठबंधन प्रत्याशी श्रवण कुमार उर्फ श्रवण कुशवाहा का मुकाबला एनडीए के विवेक ठाकुर से है। वहीं, पहले चरण की सभी चार सीटों पर दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच 30 मार्च को होगी। नामांकन पत्रों की वापसी की अंतिम तारीख 2 अप्रैल तक निर्धारित है। इस चरण की सीटों के चुनाव के लिए 19 अप्रैल को होगा। नतीजे 4 जून का आएंगे।
चिराग पासवान के बहनोई और जमुई से NDA कैंडिडेट को जानिए
जमुई से इंडी गठबंधन से अर्चना रविदास उम्मीदवार
नवादा एनडीए के कैंडिडेट विवेक ठाकुर
नवादा से इंडी गठबंधन के कैंडिडेट को जानिए