लाइव अपडेट्स
नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने, BJP के सम्राट चौधरी-विजय सिन्हा ने भी शपथ ली
नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ और मंत्री भी शपथ ले रहे हैं।
इससे पहले नीतीश ने 11 बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को इस्तीफा सौंपा था। इसके बाद वे 128 विधायकों का समर्थन पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे थे। नीतीश के पास भाजपा के 78, जेडीयू के 45, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के चार और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है। इस्तीफे के 6 घंटे बाद नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
सीएम समेत 9 लोग शपथ ले रहे हैं। भाजपा की तरफ से दो डिप्टी सीएम समेत 3 मंत्री बनाए गए हैं। जेडीयू के खाते में मुख्यमंत्री और 3 मंत्री आए हैं। हम के एक एमएलए और निर्दलीय विधायक को भी मंत्री पद मिला है।
नीतीश ने इस्तीफा देने के बाद मीडिया से कहा- जो सरकार थी, उसको समाप्त करने का हमने गवर्नर साहब को बोल दिया। चारों तरफ से राय आ रही थी। इसी को हमने सुन लिया। अब पहले के गठबंधन को छोड़कर नया गठबंधन बनाए हैं। आज हम लोग उनसे अलग हो गए। जितना काम हम कर रहे थे, वो कुछ काम ही नहीं कर रहे थे। लोगों को तकलीफ थी, हमने बोलना छोड़ दिया था।
ये 9 लोग शपथ ले रहे
- नीतीश कुमार(जेडीयू)- सीएम
- सम्राट चौधरी (भाजपा)- डिप्टी सीएम
- विजय सिन्हा (भाजपा)- डिप्टी सीएम
- डॉ. प्रेम कुमार (भाजपा)- मंत्री
- विजय कुमार चौधरी (जेडीयू)- मंत्री
- विजेन्द्र प्रसाद यादव (जेडीयू)- मंत्री
- श्रवण कुमार (जेडीयू) – मंत्री
- संतोष कुमार सुमन (हम)- मंत्री
- सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय)- मंत्री
नीतीश ने 128 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा
नीतीश कुमार ने जेडीयू के 45, भाजपा के 78 और हिंदुस्तान अवामा मोर्चा (हम) के 4 और एक निर्दलीय विधायक के समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को सौंप दी है।
जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं, ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में, कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में, बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ। तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का॥
रोहिणी ने नीतीश को गिरगिट कुमार और सांप बताया
उसके साथ रहना बेकार है जिसकी विचारधारा गिरगिट कुमार है…
नीतीश सांप है, जैसे सांप केंचुल छोड़ता है, वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में सांप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है। किसी को शक?
ये लालू यादव का 7 साल पुराना ट्वीट है, बेटी रोहिणी आचार्य ने इसे दोबारा से पोस्ट किया है।
देश में कई लोग आया राम-गया राम- खड़गे
#WATCH | On the resignation of Nitish Kumar as the CM of Bihar, Congress chief Mallikarjun Kharge says, ” Bihar Dy CM (Tejashwi Yadav) and Lalu Prasad Yadav had hinted regarding this and today it became true. ‘Aise desh mein bahut saare log hein, aaya ram gaya ram’…” pic.twitter.com/WB2J5ck7Zh
— ANI (@ANI) January 28, 2024
नीतीश दिमागी हालत से कमजोर हैं- आरजेडी विधायक
आरजेडी एमएलए सुधाकर सिंह ने कहा कि भाजपा आने वाले चुनाव में हार को देखकर नीतीश कुमार को साथ लाई है। नीतीश दिमागी रूप से कमजोर हैं, इसलिए नौकरशाहों के कहने पर भाजपा के साथ गए हैं।
भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े बोले- BJP-JDU मिलकर सरकार बना रहीं
#WATCH | Patna | BJP National General Secretary Vinod Tawde says, “…In the legislative party meeting…all MLAs unanimously passed the proposal to form the NDA government in Bihar with BJP, JD(U) and other NDA allies for the welfare of the people in the state. Samrat Chaudhary… pic.twitter.com/EJP4mbmzZn
— ANI (@ANI) January 28, 2024
जंगलराज से मुक्ति के लिए नीतीश को सीएम बनाया- गिरिराज
#WATCH | Union Minister and BJP MP Giriraj Singh says, “I thank Nitish Kumar that he has resigned. Whatever be his compulsion, Bihar was perplexed if there was a Jungle Raj 2-like situation in 1.5 years. Had Tejashwi Yadav sat on the seat (CM position), it would have been very… pic.twitter.com/jRIMEoDL5N
— ANI (@ANI) January 28, 2024
live Nitish kumar
#WATCH | Patna | Bihar outgoing CM and JD(U) president Nitish Kumar says, “Today, I have resigned as the Chief Minister and I have also told the Governor to dissolve the government in the state. This situation came because not everything was alright…I was getting views from… pic.twitter.com/wOVGFJSKKH
— ANI (@ANI) January 28, 2024