SHEIKHPURA: चंद्रोदय मंदिर में विराजेंगी मां दुर्गा, इन्दाय मोहल्ले में 20 लाख की लागत से तैयार हो रहा पंडाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शारदीय नवरात्र को लेकर देश में तैयारी चल रही है। अलग-अलग स्थानों पर भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं। वहीं, शेखपुरा जिले के इन्दाय पर मोहल्ले में श्री श्री 108 सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा राधा नगरी वृंदावन का प्रसिद्ध मंदिर चंद्रोदय मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है।  इस पंडाल को बनाने के लिए खास तौर पर बंगाल से कारीगर बुलाए गए हैं। एक माह से 40 कारीगरों की टीम पंडाल को आकर्षक लुक देने के लिए कार्य कर रही है। पंडाल की ऊंचाई 120 फीट होगी। समिति से जुड़े राजीव रंजन उर्फ़ सिट्टू, मिथलेश कुमार, ललन कुमार, रामबालक यादव ने बताया कि इस बार पंडाल के साथ मूर्ति भी खास तैयार किया जा रहा है।  जिसके लिए 1 महीने से कारीगर आकर मूर्ति तैयार कर रहे है। मां दुर्गे की मूर्ति करीब 10 फिट की होगी। वहीं, लक्ष्मी गणेश और सरस्वती, कार्तिकेय की मूर्ति 5 फ़ीट की होगी। पंडाल भी इस बार खास तौर से वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर के तर्ज पर बनाया जा रहा है। 

तीसरी आंख से होगी निगरानी
समिति से जुड़े लोगों ने कहा कि इस पंडाल परिसर में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा। जिससे श्रद्धालुओ को सहूलियत और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जायेगी। वहीं आठवीं. नवमी व दशमी को सुमंगल ऑटो एजेंसी हीरो शो रूम महुली के तरफ से इस वर्ष भी हलवा का वितरण किया जायेगा। श्री श्री 108 सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति 36 वर्षों से पूजा आयोजित करता आ रहा है।  श्रद्धालुओं को हर बार यहां नया पंडाल देखने को मिलता है। इस बार पूजा आयोजन में करीब 20 से 25 लाख रुपए का लागत लग रहा है। 
खबरें और भी है—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *