गया: लोकसभा चुनाव में भागीदारी को लेकर वैश्य चेतना समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ज्ञान मोक्ष की धरती गया मे वैश्य चेतना समिति के कार्यकर्ता की बैठक हुई। यह बैठक गया के गुरुद्वारा रोड, स्टेशन स्थित “समृद्धि शेखर मैरिज हॉल” में 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नगर जिला कमेटी द्वारा आयोजन किया गया था। जिसमें 17 उपजाति वैश्य समाज के तेली, कानू, हलवाई, सोनार, रौनियार, ठठेरा, बरनवाल, अग्रवाल, केसरी, लोहार, मालाकार, बढ़ई, प्रजापति, पटवा, ताति, लहैरी आदि शामिल रहे। जिसका मुख्य उद्देश्य सभी राजनीतिक दलों में भागीदारी लेकर अपने अधिकार का लाभ लेना एवं सभी बिजनेसमैन व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान तथा समाज के किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान कराना आदि वैश्य चेतना समिति के द्वारा निर्णय लिया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला नगर अध्यक्ष अजय सोनी के द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र मोदी विकास मिशन चलो गांव की ओर के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार विद्यार्थी एवं जिला संयोजक राजकुमार “राजू जी” के द्वारा प्रधानमंत्री जी के विकास योजनाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। जिसमें गया नगर क्षेत्र के सभी पदाधिकारी गण लगभग 13 वार्ड के लोग उपस्थित हुए। रवि भदानी, गया जिला सचिव बबलू गुप्ता-ठठेरा, बैजू प्रसाद जी, रंधीर केशरी, वंदना वर्णवाल, कविता अग्रवाल, गंगोत्री गुप्ता, नारायण प्रसाद, भूतपूर्व SI सुरेश प्रसाद जी, वकील संजीत कुमार और बबलू जी, अमित कुमार विद्यापति युवाशक्ति इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Comment