विश्व हिंदू परिषद शेखपुरा के तत्वावधान में बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अरुण भगत ने की। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रांत कार्य समिति के द्वारा श्रावण मास शुक्ल पक्ष पंचमी से सप्तमी तक तीन दिवसीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बजरंग दल के जिला संयोजक रजनीश कुमार शामिल होंगे। इसके अलावा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के लिए 9 अगस्त से 11अगस्त तक बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिसमें प्रांत के मंत्री, संगठन मंत्री, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति सहित कई जिलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस बैठक में जिला मंत्री मसूदन यादव समरसता प्रमुख अरविंद हरिओम, महेश्वरी प्रसाद, मंटू साव, राजू साव, युगल बाबा, विरेश कुमार यादव, रंजन कुमार आदि उपस्थित थे।
Post Views: 516